Get App

कहां जा रहा है बैंकों में जमा हमारा 100 रुपया? जानें

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में बैंकों में जमा हर 100 रुपये में से 37 रुपये सर्विस सेक्टर को और 14.07 रुपये एग्रीकल्चर सेक्टर को दिए गए हैं। इंडस्ट्री को जमा राशि का 10.58 फीसदी लोन के तौर पर दिया गया है। वहीं 45 रुपये रिटेल लोन के तौर पर दिए गए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 03, 2023 पर 9:47 PM
कहां जा रहा है बैंकों में जमा हमारा 100 रुपया? जानें
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में बैंकों ने करीब 12.53 लाख करोड़ रुपये का जमा स्वीकार किया है

RBI के हालिया आंकड़े बताते हैं कि बैंकों में जमा की तुलना में लोन तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते बैंकों को इस अंतर को पाटने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-जनवरी 2023) के दौरान बैंकों ने करीब 12.53 लाख करोड़ रुपये का जमा स्वीकार किया है, जबकि इसी दौरान उन्होंने 14.50 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं। जमा स्वीकार करने के अलावा बैंकों ने लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बाजार से पैसे भी उधार लिए हैं। यहीं कारण है जनवरी 2023 में इंक्रीमेंटल क्रेडिट-टू-डिपॉजिट राशि 116 फीसदी पर पहुंच गया था।

जब संसाधन कम होते हैं, तो मुनाफा कमाने के लिए उनका आवंटन अहम हो जाता है। बैंकों के लिए जमा किए गए राशि को लोन के तौर ऐसे सेगमेंट को देना अहम है, जहां रिटर्न अधिक हो और जोखिम भी संभालने लायक हो।

यह देखने में मदद करता है कि अर्थव्यवस्था में क्रेडिट के रूप में जमा राशि कहां जा रही रही है। बैंक खुदरा ऋणों को आक्रामक रूप से जारी रखते हैं, लेकिन उधारदाताओं ने छोटे व्यवसायों और यहां तक कि बड़ी कंपनियों को भी निवेश चक्र में तेजी लाने के लिए ऋण देना शुरू कर दिया है। महामारी के बाद बैंकों के उधार देने का तरीका बदल गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें