RBI के हालिया आंकड़े बताते हैं कि बैंकों में जमा की तुलना में लोन तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते बैंकों को इस अंतर को पाटने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-जनवरी 2023) के दौरान बैंकों ने करीब 12.53 लाख करोड़ रुपये का जमा स्वीकार किया है, जबकि इसी दौरान उन्होंने 14.50 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं। जमा स्वीकार करने के अलावा बैंकों ने लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बाजार से पैसे भी उधार लिए हैं। यहीं कारण है जनवरी 2023 में इंक्रीमेंटल क्रेडिट-टू-डिपॉजिट राशि 116 फीसदी पर पहुंच गया था।