Gold Loan Business: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हाल ही में आईआईएफएल फाइनेंस को गोल्ड लोन की मंजूरी या डिसबर्स बंद करने का निर्देश दिया गया था। आरबीआई की ओर से गोल्ड लोन देने में कुछ खामियां पाई गई थी, जिसके बाद आरबीआई की ओर से आईआईएफएल फाइनेंस पर एक्शन लिया गया था। वहीं हाल ही में लिए गए आरबीआई के एक्शन के बाद कई अन्य एनबीएफसी के स्टॉक्स में दबाव देखने को मिला है और उनमें गिरावट देखी जा रही है। इनमें से कुछ स्टॉक्स तो ऐसे भी हैं, जो कि फरवरी के बाद से कुछ ही दिनों में 40% तक टूट गए हैं। दरअसल, जानकारों का मानना है कि आरबीआई गोल्ड लोन कारोबार के लिए अन्य एनबीएफसी पर भी जांच बैठा सकती है।