Get App

बैंक क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स से फीस के रूप में काफी पैसा वसूलते हैं, जानिए किस-किस तरह की होती है फीस

क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले कई लोग उसकी फीस पर गौर नहीं करते हैं। बैंक अलग-अलग फीस के नाम पर यूजर्स से काफी पैसे वसूलते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इन फीस के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 2:16 PM
बैंक क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स से फीस के रूप में काफी पैसा वसूलते हैं, जानिए किस-किस तरह की होती है फीस
कई बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू के पहले साल में ज्वाइनिंग फीस वसूलते हैं। वे एनुअल फीस दूसरे साल से चार्ज करना शुरू करते हैं।

क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है। यह तब काफी काम आता है, जब आपके पास किसी जरूरी खरीदारी के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोगों के वॉलेट में एक या दो क्रेडिट कार्ड्स जरूरत होते हैं। क्या आपने क्रेडिट कार्ड्स कंपनियों या बैंक की तरफ से लगाए जाने वाले चार्ज पर कभी गौर किया है? अगर नहीं तो आपको एक बार इस पर गौर करने की जरूरत है। बैंक और एनबीएफसी क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के चार्ज लगाती हैं। आइए इन चार्ज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज्वाइनिंग और एनुअल फीस

कई बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू के पहले साल में ज्वाइनिंग फीस वसूलते हैं। वे एनुअल फीस दूसरे साल से चार्ज करना शुरू करते हैं। यह फीस 10,000 रुपये तक हो सकती है। कई बैंक अपने कार्ड्स पर कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं लेते हैं। उदाहरण के लिए SBI अपने उन्नति कार्ड और ओला मनी कार्ड पर ज्वाइनिंग फीस नहीं लेता है। कई बैंक एनुअल फीस नहीं लगाते हैं या ग्राहक के कहने पर इसे माफ कर देते हैं। लेकिन, इसके लिए वे कार्ड पर न्यूनतम खर्च की सीमा तय करते हैं।

कैश एडवान्स फीस

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से कैश निकालने के लिए करते हैं तो बैंक उस पर कैश एडवान्स फीस लगाते हैं। इस पर फाइनेंस चार्ज भी लगाया जाता है, जो एटीएम से पैसे निकालने तक उस तारीख तक लगाया जाता है, जब तक पूरे पैसे चुका नहीं दिए जाते। एचडीएफसी बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर 2.5 फीसदी (निकाले गए अमाउंट पर) या 500 रुपये में से जो ज्यादा है, वह लगाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें