IND vs PAK: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। वहीं मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक किए बिना वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद हो गया। इसके बाद काफी बवाल हुआ। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या भारत को पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की वजह से जुर्माना लगेगा।