Get App

IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर होगा एक्शन...क्या टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना? जानें क्या है नियम

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ये रवैया खेल भावना के खिलाफ है और इससे दोनों टीमों के बीच तनाव और बढ़ा है। मैच खत्म होने पर कप्तान सूर्यकुमार और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे मैदान से बाहर चले गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:13 PM
IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने पर होगा एक्शन...क्या टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना? जानें क्या है नियम
भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। वहीं मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक किए बिना वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद हो गया। इसके बाद काफी बवाल हुआ। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या भारत को पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की वजह से जुर्माना लगेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, ये रवैया खेल भावना के खिलाफ है और इससे दोनों टीमों के बीच तनाव और बढ़ा है। मैच खत्म होने पर कप्तान सूर्यकुमार और शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे मैदान से बाहर चले गए।

पाकिस्तान ने दर्ज करवाई शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सात विकेट से हार के बाद भारत के रवैये की आलोचना करते हुए इसे "खेल भावना के विपरीत" बताया। पीसीबी ने कहा, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर आपत्ति जताई है और इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया है।" भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में दो और मुकाबले खेले जाने की संभावना हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें