लोन से जुड़ी खबरों में आपने अक्सर सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन के बारे में सुना होगा। ग्राहकों के लिए ये दोनों शब्द ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। लेकिन, बैंकों और एनबीएफसी के लिए ये काफी अहम हैं। सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन में क्या फर्क है? बैंकों को दोनों में से किसमें ज्यादा फायदा है? क्या इन दोनों तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट में फर्क होता है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।