Get App

BSNL लेकर आया नया धमाकेदार प्लान, 3 महीने तक जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन

BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने उन यूजर्स के लिए एक प्रीपेड प्लान पेश किया है जो डेटा से ज्यादा वॉइस कॉलिंग को प्राथमिकता देता है। 439 रुपये की कीमत वाला यह नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये उन यूजर्स के लिए काम आगा जिन्हें डेटा से ज्यादा जरूरत कॉल की होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 12:34 PM
BSNL लेकर आया नया धमाकेदार प्लान, 3 महीने तक जितनी मर्जी करें बातें, नहीं कटेगा फोन
BSNL: 439 रुपये की कीमत वाला नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने  उन यूजर्स के लिए एक प्रीपेड प्लान पेश किया है जो डेटा से ज्यादा वॉइस कॉलिंग को प्राथमिकता देता है। 439 रुपये की कीमत वाला यह नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये उन यूजर्स के लिए काम आगा जिन्हें डेटा से ज्यादा जरूरत कॉल की होती है। उन्हें ऐसे वॉइस वाउचर की जरूरत होती है जो लंबे समय तक चले। आइए जानते हैं बीएसएनएल के नए डेटा प्लान के बारे में..

BSNL का 439 रुपये का प्लान

आज के समय में जब ज्यादातर प्रीपेड प्लान डेटा पर ज्यादा फोकस होते हैं तब बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान मुख्य रूप से वॉइस कॉलिंग पर फोकस है। इस प्लान में 90 दिनों के पीरियड के लिए 300 एसएमएस के फायदे के साथ आता है। इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं।

90 दिनों की है वैलिडिटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें