Get App

BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 100 रुपये में 12 महीने करें बात, नहीं कटेगा फोन, कॉल और डेटा मिलेगा फ्री

BSNL Cheapest Rupees 1198 Annual Plan: बीएसएनएल सस्ते प्लान के लिए मशहूर है। क्या आप भी BSNL के ग्राहक हैं और अपने लिए सबसे सस्ता सालाना प्लान तलाश रहे हैं। यहां आपको बीएसएनएल (BSNL) का 100 रुपये महीने के खर्च से भी कम कीमत वाले सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 4:24 PM
BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 100 रुपये में 12 महीने करें बात, नहीं कटेगा फोन, कॉल और डेटा मिलेगा फ्री
BSNL एक 1198 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है।

BSNL Cheapest Rupees 1198 Annual Plan: बीएसएनएल सस्ते प्लान के लिए मशहूर है। क्या आप भी BSNL के ग्राहक हैं और अपने लिए सबसे सस्ता सालाना प्लान तलाश रहे हैं। यहां आपको बीएसएनएल (BSNL) का 100 रुपये महीने के खर्च से भी कम कीमत वाले सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited - BSNL) का एक प्लान 1,198 रुपये का है और ये सालाना प्लान है। यानी, 1,200 रुपये में आपको पूरे साल रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदों के बारे में..

बीएसएनएल का 1,198 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 1198 Recharge Plan)

BSNL एक 1198 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोगों को पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट है। इस प्लान में आपको हर महीने 3GB डेटा मिलता है। जब इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps पर पहुंच जाती है। इसमें हर महीने 30 SMS मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में हर महीने 300 मिनट मुफ्त बात करने के लिए मिलते हैं।

इन लोगों के लिए बेस्ट है ये प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें