Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स में किसी बड़ी राहत का ऐलान नहीं किया। हालांकि क्रिप्टो निवेशकों के नजरिए से यह एक अहम बजट साबित हुआ। वर्चुअल या डिजिटल एसेट्स पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार ने एक तरह से क्रिप्टो कारोबार पर मुहर लगा दी है। साथ ही इसके देश में बैन किए जाने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर भी अब विराम लग गया है। क्रिप्टोकरेंसी एक बड़ी संख्या में भारतीयों और खासकर युवाओं ने निवेश किया हुआ है।