Get App

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वो 6 ऐलान, जो सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

बजट 2022 में ऐसे कई प्रस्ताव शामिल है, जिनका अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2022-23 में आपकी जेब पर सीधा असर पड़े। आइए जानते हैं इन प्रस्तावों के बारे में-

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 3:58 PM
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वो 6 ऐलान, जो सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया

Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स में किसी बड़ी राहत का ऐलान नहीं किया। हालांकि क्रिप्टो निवेशकों के नजरिए से यह एक अहम बजट साबित हुआ। वर्चुअल या डिजिटल एसेट्स पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार ने एक तरह से क्रिप्टो कारोबार पर मुहर लगा दी है। साथ ही इसके देश में बैन किए जाने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर भी अब विराम लग गया है। क्रिप्टोकरेंसी एक बड़ी संख्या में भारतीयों और खासकर युवाओं ने निवेश किया हुआ है।

इसके अलावा भी बजट में ऐसे कई प्रस्ताव शामिल है, जिनका अगले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2022-23 में आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। यहां आपको वित्त मंत्री के कुछ ऐसे ही ऐलानों के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट 2022 में ऐलान किया गया है।

  • क्रिप्टोकरेंसी अब टैक्स के दायरे में आएगा
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बिटकॉइन और एथेरियम जैसी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लेनदेन पर टैक्स लगाने का ऐलान किया। वित मंत्री ने अपने बजट में कहा, "किसी भी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लिया जाएगा।" यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें इक्विटी मार्केट की तरह किसी भी तरह के शॉर्ट-टर्म या लॉन्ग-टर्म होल्डिंग पर अलग-अलग तरह के टैक्स का प्रावधान नहीं है। आप क्रिप्टोकरेंसी तुरंत बेचे या कुछ साल के बाद, उससे होने वाली कुल आय पर आपको 30 फीसदा का टैक्स देना होगा।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें