Get App

Budget 2025: 1 फरवरी के बाद सोना बनेगा रॉकेट? सरकार बजट में गोल्ड पर बढ़ाएगी इंपोर्ट ड्यूटी

Budget 2025: क्या बजट के बाद गोल्ड महंगा होगा? सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होगा है तो 10 ग्राम सोने का भाव बजट के बाद 85,000 रुपये के स्तर पर आ सकता है। बजट से एक दिन पहले तक सोने का भाव 83,000 रुपये क पार कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:46 PM
Budget 2025: 1 फरवरी के बाद सोना बनेगा रॉकेट? सरकार बजट में गोल्ड पर बढ़ाएगी इंपोर्ट ड्यूटी
Budget 2025: क्या बजट के बाद गोल्ड महंगा होगा? सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है।

Budget 2025: क्या बजट के बाद गोल्ड महंगा होगा? सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होगा है तो 10 ग्राम सोने का भाव बजट के बाद 85,000 रुपये के स्तर पर आ सकता है। बजट से एक दिन पहले तक सोने का भाव 83,000 रुपये क पार कारोबार कर रहा है। अगर सरकार 1 फरवरी को इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है तो सोने का भाव एक हफ्ते में ही 85,000 रुपये के स्तर पर आ सकता है।

बजट में बढ़ेगी गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी - 1 फरवरी के बाद रॉकेट बनेगा सोना

यूनियन बजट 2025 के बाद सोना महंगा हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कई कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने जुलाई में पिछले बजट में इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई 2024 को गोल्ड (Gold Import Duty) और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी थी। इससे पहले इंपोर्ट ड्यूटी में इतनी कटौती नहीं की गई थी। इसका सीधा असर गोल्ड इंपोर्ट पर नजर आया। देश में गोल्ड इंपोर्ट बढ़ गया। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 तक गोल्ड के इंपोर्ट में 104 फीसदी का उछाल आ गया।

घरेलू बाजार मे रिकॉर्ड हाई पर है सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें