23 अगस्त को समाप्त होने वाले हफ्ते में MCX पर बुलियन और इंडस्ट्रियल कमोडिटी दोनों में अहम मैक्रोइकॉनोमिक प्रभाव देखने को मिले। LME इन्वेंट्री में लगातार गिरावट और बाजार में अत्यधिक बेयरिश सेंटीमेंट के कारण एल्युमीनियम सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बनकर उभरा, जिसकी मुख्य वजह चीन को लेकर चिंताएं हैं। ऐसा कहना है कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के प्रमुख अनिंद्य बनर्जी का। इस हफ्ते बाजार की नजर जैक्सन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर थी। इसके अलावा, ट्रेडर्स ने यूएस फेड मिनट्स और फ्लैश PMI पर भी खास नजर रखी। पॉवेल के इस संकेत के बाद कि सितंबर में दरों में कटौती शुरू हो सकती है, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई।