LTC rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) काफी शानदार सुविधा है। इसके तहत कर्मचारियों को कई ट्रैवल बेनिफिट मिलते हैं। हालांकि, इसके नियमों को लेकर अक्सर उलझन बनी रहती है। इसे दूर करने के लिए सरकार ने कई नियमों को स्पष्ट किया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने यह स्पष्टीकरण अलग-अलग दफ्तरों से प्राप्त सवालों, RTI और व्यक्तिगत शिकायतों के जवाब में जारी किया है।