केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड ने नया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह फंड मार्केट में तेजी के दौर में अल्फा रिटर्न देने की कोशिश करेगा, जबकि गिरावट के समय निवेशकों के पैसे पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ने देगा। यह फंड कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगा। इनमें शेयर, डेट, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ शामिल हैं।