Get App

Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड के पास बाजार की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश बढ़ाने या घटाने का अधिकार होता है। इस वजह से ऐसे फंड मार्केट में गिरावट की स्थिति में निवेशकों को नुकसान से बचाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 5:21 PM
Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
अभी मार्केट में 26 मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड मौजूद हैं।

केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड ने नया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह फंड मार्केट में तेजी के दौर में अल्फा रिटर्न देने की कोशिश करेगा, जबकि गिरावट के समय निवेशकों के पैसे पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ने देगा। यह फंड कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगा। इनमें शेयर, डेट, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ शामिल हैं।

अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश

मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund) के पास बाजार की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश बढ़ाने या घटाने का अधिकार होता है। इस वजह से ऐसे फंड मार्केट में गिरावट की स्थिति में निवेशकों को नुकसान से बचाते हैं। यह अपना 65-80 फीसदी निवेश इक्विटी और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में करेगा। 10-25 फीसदी गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में करेगा। 10-26 फीसदी डेट और मनी मार्केट्स इंस्ट्रूमेंट्स में करेगा। यह REITs और InvITs में भी निवेश करेगा।

शेयरों में बाजार की स्थिति के हिसाब से निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें