Get App

केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI

Home Loan: केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंकों ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 5:59 PM
केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI
Home Loan: केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है।

Home Loan: केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंकों ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है। इससे होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन जैसे फ्लोटिंग-रेट लोन पर ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे लोगों की EMI कम हो सकती है या लोन जल्दी खत्म हो सकता है।

क्या होता है MCLR?

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक लोन देते हैं। यह ब्याज दर बैंक के फंडिंग खर्च (जैसे डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज) के आधार पर तय होती है। जब बैंक MCLR घटाते हैं, तो इसका सीधा फायदा लोन लेने वालों को मिलता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई दरें (12 मई 2025 से लागू)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें