Get App

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! 15 अगस्त तक बढ़ सकता है DA

DA Hike Update: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार 15 अगस्त 2025 तक महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 5:45 PM
केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! 15 अगस्त तक बढ़ सकता है DA
DA Hike Update: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम हो सकता है।

DA Hike Update: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार 15 अगस्त 2025 तक महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैसरकार डीए बढ़ाने का ऐलान जब भी करेगी लेकिन ये लागू 1 जूलाई से ही माना जाएगा।साथ ही 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया में भी तेजी आने की उम्मीद है।

31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है 7वां वेतन आयोग

7वें वेतन आयोग का पीरियड 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाला है। ऐसे में अब कर्मचारियों की निगाहें 8वें वेतन आयोग की ओर हैंदेशभर में करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और लगभग 62 लाख पेंशनर्स बेहतर सैलरी स्ट्रक्चर की उम्मीद 8वें वेतन आयोग से लगाए हुए हैं। हालांकि, सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग का ऐलान तो कर दिया था, लेकिन अभी तक आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से इसकी प्रक्रिया में देरी हो रही है। लेकिन माना जा रहा है कि अब इसकी दिशा में तेजी से कदम लिया जाएगा।

सरकारी सैलरी में सिर्फ बेसिक नहीं, कई भत्ते भी शामिल

सरकारी नौकरी की सैलरी सिर्फ बेसिक वेतन तक सीमित नहीं होती। इसमें DA यानी महंगाई भत्ता, HRA यानी हाउस रेंट अलाउंट और TA ट्रैवल अलाउंस जैसे कई भत्ते मिलते हैं। आज के समय में ये भत्ते कुल सैलरी का करीब 50% हिस्सा बन चुके हैं।

हर 6 महीने में होती है DA की समीक्षा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें