आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में निफ्टी एक नया ऑलटाइम हाई छूएगा। उनका यह भी मानना है मार्केट की ब्रेड्थ में मजबूत सुधार के साथ आने वाले हफ्तों में निफ्टी 25,500 की ओर बढ़ सकता है। इसलिए, गिरावट पर खरीदारी करना ही सही रणनीति होगी। निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट है।