Get App

Chartist Talks ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को है उम्मीद आने वाली तिमाही में निफ्टी लगाएगा नया हाई

Stock market : ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह का मानना ​​है कि बैंक निफ्टी हेल्दी कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहा है। यह इंडेक्स आने वाले महीनों में 57,000 की ओर बढ़ने और नया हाई लगाने के लिए मजबूत आधार तैयार कर रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 17, 2025 पर 12:55 PM
Chartist Talks ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को है उम्मीद आने वाली तिमाही में निफ्टी लगाएगा नया हाई
भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने के कारण डिफेंस शेयरों में तेजी आई है। अब तक आए तेज उछाल के बाद अब इस सेक्टर में थोड़ी मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में निफ्टी एक नया ऑलटाइम हाई छूएगा। उनका यह भी मानना है मार्केट की ब्रेड्थ में मजबूत सुधार के साथ आने वाले हफ्तों में निफ्टी 25,500 की ओर बढ़ सकता है। इसलिए, गिरावट पर खरीदारी करना ही सही रणनीति होगी। निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट है।

भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अब तेज उछाल के बाद हल्की मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। धर्मेश शाह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल हेड हैं।

क्या आपको उम्मीद है कि जून सीरीज में निफ्टी एक नया रिकॉर्ड हाई छू लेगा?

इस पर धर्मेश शाह ने कहा कि पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 2002 से स्ट्रक्चरल तेजी वाले बाजार में कीमतों के आधार पर बीच-बीच में आने वाला करेक्शन आम तौर पर 18 फीसदी (2004 और 2006 को छोड़कर) के आसपास रहे हैं। वहीं टाइम वाइज करेक्शन 8-9 महीने तक चलते दिखे हैं। पिछले आंकड़ों के मुताबिक गए सात महीनों में 17 फीसदी करेक्शन के साथ निफ्टी प्राइस और समय के हिसाब से करेक्शन के पूरे होने के करीब पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें