कई मातापिता पढ़ाई के बढ़ते खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं। इसकी वजह यह है कि अच्छे कॉलेज में एमबीए और इंजीनियरिंग की फीस काफी ज्यादा है। मेडिकल की पढ़ाई तो और भी महंगी है। ऐसे में बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए सेविंग्स और इनवेस्टमेंट जरूरी है। ज्यादातर मातापिता इसके लिए सेविंग्स तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि यह सेविंग्स किस तरह से करनी है। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।