Get App

चाइना के स्टॉक मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी, चीन में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों में कर सकते हैं इनवेस्ट

इस साल चीन और हांगकांग के स्टॉक मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी आई है। हांगकांग के स्टॉक मार्केट का प्रमुख सूचकांक हैंगसेंग और चीन का सूचकांक प्रमुख सूचकांक सीएसआई 300 दोनों करीब 25-25 फीसदी तक चढ़े हैं। निवेशकों को चीन के मार्केट की वैल्यूएशन भी अट्रैक्टिव लग रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 12:11 PM
चाइना के स्टॉक मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी, चीन में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों में कर सकते हैं इनवेस्ट
अभी इंडियन मार्केट्स में म्यूचुअल फंड की चार स्कीमों हैं, जो ग्रेटर चाइना रीजन में निवेश करती हैं। इनमें चीन, हांगकांग और ताइवान के बाजार शामिल हैं।

विदेशी निवेशकों के इंडियन मार्केट्स से पैसे निकाल चीन के स्टॉक मार्केट्स में निवेश करने की चर्चा गरम है। विदेशी निवेशकों ने इस महीने 7 तारीख तक इंडियन मार्केट्स में 5.4 अरब डॉलर की बिकवाली की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका ज्यादा हिस्सा चीन के स्टॉक्स मार्केट्स में गया है। चीन के स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक सीएसआई 300 इंडेक्स में जबर्दस्त तेजी आई है।

प्रमुख सूचकांक इस साल 25 फीसदी चढ़ चुके हैं

हांगकांग के स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक हैंगसेंग में भी तेजी दिखी है। इस साल दोनों ही सूचकांक करीब 25-25 फीसदी तक चढ़े हैं। यह इस दौरान इंडियन मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों में आई तेजी से ज्यादा है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में निवेशक चीन में निवेश वाले म्यूचुअल फंडों के बारे में काफी पूछताछ कर रहे हैं।

पिछले साल चीन के मार्केट ने दिया था निगेटिव रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें