FD Rates: फॉरेन बैंक सिटी बैंक इंडिया (CITI Bank India ) ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक ने 2 करोड रुपये से कम की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने यह दरें 13 जनवरी 2023 से लागू कर दी है। सिटी बैंक के ब्याज दरों में रिवीजन के बाद 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD पर आम लोगों को 2.10% से 7.25% तक ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 2 करोड़ रुपये या इससे कम की FD पर मिल रही हैं। नई दरें नई एफडी और रिन्यू होने वाली एफडी को ही मिलेंगी।
7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 3.00% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 15 दिनों से 35 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिटीबैंक 2.15% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 36 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिटी बैंक 3.50% की ब्याज दर दे रहा है। 181 से 400 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 401 से 1096 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सिटीबैंक 181 दिनों से 400 दिनों के FD पर 7.25 फीसदी का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है।
रेपो रेट बढ़ने से बढ़ी FD की दरें
मई 2022 से FD की ब्याज दरों में तेजी जारी है। RBI ने महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी बीते साल मई से शुरू कर दी थी। तब से लेकर अब तक रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। हालांकि, नवंबर में महंगाई दर में कमी आई थी लेकिन तब भी आरबीआई ने 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की। उसके बाद सभी बैंकों ने लोन को महंगा करना शुरू कर दिया। साथ ही FD पर भी ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया।
ये बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज
बैंकिंग सेक्टर में RBI के रेपो रेट बढाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक एफडी पर ब्याज बढा रहे हैं। अब एफडी पर ब्याज दरों को लेकर बैंकों के बीच जैसे होड़ लगी है। रोजाना कोई न कोई बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ा रहा है। अब तक यस बैंक, SBI, HDFC, Indian Overseas जैसे की बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ा चुके हैं।