गेहूं के बाद अब चावल के दाम बढ़ने लगे हैं। दरअसल इस साल कई राज्यों में खराब मानसून के चलते धान की बुवाई में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सरकार ने चावल के उत्पादन की समीक्षा करने के लिए 30 अगस्त को राज्य के साथ बैठक भी बुलाई है। इस पर अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि गेहूं के बाद चावल की कीमतों में बढ़ोतरी से सरकार टेंशन में है। कई राज्यों में खराब मानसून का असर धान की खेती पर देखने को मिल रहा है।