इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहे हैं। सूरज की तेज धूप और हीट वेव ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर ( AC) का इस्तेमाल करना आम बात है। लेकिन किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर खतरा पैदा हो सकता है। एसी के साथ भी ऐसा ही है। गर्मी के मौसम में लगातार एसी चलाने से आग लगने का खतरा बना रहता है। एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।