Reduce AC bill: गर्मी के आते ही राहत के लिए लोग घरों में एसी (Air Conditioner-AC) और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करने से घर का तापमान तो डाउन हो जाता है। लेकिन बिजली बिल का पारा बढ़ जाता है। यानी AC के इस्तेमाल के बाद बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है। इससे बहुत से लोगों का महीने का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं। जिससे आप भरपूर एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिजली का बिल भी बहुत कम आएगा। इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
