Get App

घर में लगा है एयर कंडीशनर? बिजली का बिल कम करने के ये हैं बेहद आसान टिप्स

Reduce AC bill: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में एसी, कूलर पंखा की डिमांड बढ़ जाती है। हर कोई ठंडी-ठंडी हवा पाने के लिए व्याकुल रहता है। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जैसे सूरज का पारा चढ़ रहा है। वैसे ही बिजली का बिल भी तेजी से ऊपर चढ़ता है। हम आपको बिजली बिल बचाने के कुछ उपाय बता रहे हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 22, 2023 पर 10:10 AM
घर में लगा है एयर कंडीशनर? बिजली का बिल कम करने के ये हैं बेहद आसान टिप्स
ह्यूमन बॉडी के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 है। लिहाजा 24 पर टेम्परेचर को रखें इससे बिजली की भारी बचत भी होगी

Reduce AC bill: गर्मी के आते ही राहत के लिए लोग घरों में एसी (Air Conditioner-AC) और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करने से घर का तापमान तो डाउन हो जाता है। लेकिन बिजली बिल का पारा बढ़ जाता है। यानी AC के इस्तेमाल के बाद बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है। इससे बहुत से लोगों का महीने का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं। जिससे आप भरपूर एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिजली का बिल भी बहुत कम आएगा। इससे आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।

देश के ज्यादातर इलाकों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। इससे राहत पाने के लिए ज्यादा से एसी का इस्तेमाल किया जाता है। कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए लोग एसी का तापमान 18 से नीचे कर देते हैं। जिससे बिजली बिल बढ़ने लगता है। वहीं अगर 24 से 27 डिग्री पर एसी चलाएं तो कमरा ठंडा होगा और बिजली बिल भी 30 फीसदी तक कम होगा। एक डिग्री टेम्परेचर को बढ़ाकर ही 6 फीसदी तक बिजली की बचत की जा सकती है। मनुष्य के लिए 24 डिग्री का तापमान बेहतर माना गया है।

कैसे होगी बचत?

दरअसल, लोगों में भ्रम है कि अगर एसी का ताममान 18 डिग्री सेल्सियस कर दिया जाए तो कमरा जल्दी ठंडा होगा। लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप 26 डिग्री तापामान सेट करते हैं तो उतने समय में ही कमरा ठंडा हो जाएगा। जितने समय में 18 डिग्री पर एसी का तापमान सेट करते हैं। 18 डिग्री में एसी चलाने पर कंप्रेसर अधिक समय काम करता है। जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में यह जेब पर भी भारी पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें