Airtel 1 year Validity Plan: एयरटेल अपने ग्राहकों की जरूरत की ध्यान में रखते नए प्लान लाता रहता है। साथ ही पुराने प्लान में बदलाव भी करता रहता है। अगर आप भी एयरटेल में ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज न कराना पड़े और आपको साल भर की वैलिडिटी मिल जाए, तो यहां हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के इन प्लान में आप 200 रुपये महीने के भी कम खर्च में पूरे साल यानी 365 दिनों के की वैलिडिटी मिलेगी।