Get App

Airtel का सबसे सस्ता प्लान, साल भर एक्टिव रहेगी सिम, मिलेगा फ्री कालिंग, SMS और डेटा का फायदा

एयरटेल के इन प्लान में आप 200 रुपये महीने के भी कम खर्च में पूरे साल यानी 365 दिनों के की वैलिडिटी मिलेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 10:43 AM
Airtel का सबसे सस्ता प्लान, साल भर एक्टिव रहेगी सिम, मिलेगा फ्री कालिंग, SMS और डेटा का फायदा
एयरटेल का सालाना रिचार्ज प्लान।

Airtel 1 year Validity Plan: एयरटेल अपने ग्राहकों की जरूरत की ध्यान में रखते नए प्लान लाता रहता है। साथ ही पुराने प्लान में बदलाव भी करता रहता है। अगर आप भी एयरटेल में ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज न कराना पड़े और आपको साल भर की वैलिडिटी मिल जाए, तो यहां हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के इन प्लान में आप 200 रुपये महीने के भी कम खर्च में पूरे साल यानी 365 दिनों के की वैलिडिटी मिलेगी।

एयरटेल का 1,799 रुपये का सालाना प्लान

Airtel टेलीकॉम कंपनी के सालाना रीचार्ज प्लान में 1,799 रुपये का प्लान भी शामिल है। इस कीमत में ग्राहकों को पूरे 365 दिन तक की फ्री वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के फायदों के बात करें तो इसमें ग्राहकों को सालाना 3,600 फ्री SMS मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग की सर्विस मिलेगी। इस प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा का मिलेगा। यानी, आप 365 दिनों के लिए 24GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद आपको डेटा के लिए डेटा प्लान वाले प्लान के रिचार्ज करना होगा। साथ ही Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसमें आपका महीने का खर्च 200 रुपये से भी कम है।

Airtel का 2999 रुपये का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें