फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) के यूजर्स के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है। एमेजॉन प्राइम ने भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा कर दिया है। एमेजॉन प्राइम ने पुरानी कीमतों के मुकाबले कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया है। एमेजॉन प्राइम ने इससे पहले अपनी कीमतों में कटौती कर दी थी। हालांकि अब दोबारा से उसने अपने सब्सक्रिप्शन चार्ज को बढ़ा दिया है।
ताजा इजाफे के बाद एमेजॉन प्राइम के एक महीने वाले सब्सक्रिप्शन की कीमत को 299 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले एक महीने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 179 रुपये थी। यानी कि एक महीने वाले प्लान में एमेजॉन प्राइम ने 120 रुपये का इजाफा किया है। तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों को 499 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले तिमाही सब्सक्रिप्शन के लिए 459 रुपये चुकाने पड़ते थे।
एनुअल चार्ज पर नहीं हुआ कोई भी बदलाव
जहां एमेजॉन प्राइम ने मंथली और तीन महीने वाले प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है, तो वहीं इसके एनुअल प्लान में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। एमेजॉन प्राइम की एनुअल मेंबरशिप अभी भी 1,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं प्राइम लाइट के लिए कीमत 999 रुपये है।
कीमतों में बढ़ोतरी की ताजा घोषणा के बाद एमेजॉन ने इस बात की पुष्टि भी की है कि मौजूदा मंथली और तिमाही ग्राहक जिन्होंने ऑटो रिन्यूबल का ऑप्शन चुना है वे 15 जनवरी तक पुरानी कीमत का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि अगर आप मौजूदा प्लान को किसी भी वजह से कैंसल करके दोबारा से प्लान को सब्सक्राइब करना चाहते हैं को आपको नई कीमतों का भुगतान करना होगा।
मेंबरशिप लेने पर मिलता है ये फायदा
एमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स को कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं। जैसे कि उनको एमेजॉन से शॉपिंग करने पर फास्ट और फ्री डिलिवरी का फायदा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम डील, प्राइम रीडिंग, प्राइम गेमिंग और अमेजन फैमिली में भी लॉग इन कर सकते हैं।