भारत के दिग्गज प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। बैंक के ग्राहकों के लिए हर एक तरह के लोन महंगे हो गए हैं। बैंक ने फंड बेस्ड लेंडिग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में 0.5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और व्हीकल लोन समेत हर एक तरह के लोग महंगे हो जाएंगे। जिससे ग्राहकों की जेब पर महंगी EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा। बता दें कि एमसीएलआर वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को उधार या लोन देता है।
क्या है Aixs Bank की नई MCLR रेट
एक्सिस बैंक (Axis Bank) की नई MCLR रेट अब 8.95 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत के बीच होंगी। ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दरों को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.90 प्रतिशत थी। इस बीच, तीन महीने और छह महीने के MCLR रेट को 9 प्रतिशत और 9.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत और 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है।
एक साल के लिए क्या है MCLR
वहीं एक साल के लिए बैंक ने MCLR को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.15 फीसदी का कर दिया है। वहीं दो साल के लिए एमसीएलआर रेट 9.25 और तीन साल के लिए 9.30 फीसदी है। बैंक ने कहा, ये दरें अगली समीक्षा तक वैध रहेंगी। एक्सिस बैंक की आधार दर 10.15 प्रतिशत है जो 20 जून 2023 से प्रभावी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 17 अगस्त, 2023 से तीन साल की अवधि के लिए बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में सुब्रत मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद आज एक्सिस बैंक के शेयरों में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 18 अगस्त को कारोबार खत्न होने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक्सिस बैंक के शेयर 5.95 अंक यानी 0.64 फीसदी की उछाल के साथ 942.50 अंक पर बंद हुए।