Get App

Bank Holidays November 2023: नवंबर महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays November: नवंबर का महीना बैंक कर्मचारियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। इस साल नवंबर 2023 में 15 दिन बैंक रहेंगे। इस वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। छुट्टी के दौरान ऑनलाइन सर्विस चालू रहती है। ऐसे में लोगों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। नवंबर महीने में दिवाली जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 29, 2023 पर 2:58 PM
Bank Holidays November 2023: नवंबर महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays November: बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की जाती हैं।

Bank Holidays November: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) की ओर से नवंबर महीने में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। नवंबर 2023 में कई बैंकों की छुट्टियां हैं। इस महीने में वीकेंड कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन क्षेत्र के आधार पर यह छुट्टियों दिन अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में बैक की शाखा में जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां बैंक में ताला लटका मिले। लिहाजा बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

भारतीय रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक नवंबर में 15 दिन बंद नहीं रहेंगे। RBI की ओर से जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई छुट्टियां राष्‍ट्रीय स्‍तर की होती हैं। वहीं कुछ स्थानीय स्तर की होती हैं। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो।

छुट्टी के दौरान ऑनलाइन कामकाज रहेगा जारी

नवंबर महीने में कन्नड़ राज्योत्सव / कुट / करवा चौथ, वांगला महोत्सव, गोवर्धन पूजा / लक्ष्मी पूजा (दीपावली) / दिवाली, दिवाली (बाली प्रतिपदा) / दीपावली / विक्रम संवंत नववर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा, भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली) / निंगोल चक्कोबा / भ्रात्रीद्वितीया, छठ, सेंग कुत्सनेम / इगास-बगवाल, गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी। इन सेवाओं का छुट्टियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कुछ मिलाकर आप छुट्टी के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें