आज के समय में टीवी में मनोरंजन के लिए ढेर सारे चैनल उपलब्ध हैं। हालांकि, इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए सेट टॉप बॉक्स की जरूरत होती है और हर महीने इसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं। हालांकि, जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जिसके तहत हो सकता है कि आप बिना सेट टॉप बॉक्स के ही बिल्कुल फ्री में 200 से अधिक चैनलों को एक्सेस कर पाएंगे। दरअसल, टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कवायद से दर्शकों को दूरदर्शन के ‘फ्री डिश’ के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी है।