Get App

सेट टॉप बॉक्स का झंझट होगा खत्म, टीवी पर फ्री में देख सकेंगे 200 चैनल, जल्द आ रही है नई टेक्नोलॉजी,

जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जिसके तहत हो सकता है कि आप बिना सेट टॉप बॉक्स के ही बिल्कुल फ्री में 200 से अधिक चैनलों को एक्सेस कर पाएंगे। दरअसल, टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने का प्रयास किया जा रहा है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 15, 2023 पर 10:29 PM
सेट टॉप बॉक्स का झंझट होगा खत्म, टीवी पर फ्री में देख सकेंगे 200 चैनल, जल्द आ रही है नई टेक्नोलॉजी,
आज के समय में टीवी में मनोरंजन के लिए ढेर सारे चैनल उपलब्ध हैं।

आज के समय में टीवी में मनोरंजन के लिए ढेर सारे चैनल उपलब्ध हैं। हालांकि, इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए सेट टॉप बॉक्स की जरूरत होती है और हर महीने इसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं। हालांकि, जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जिसके तहत हो सकता है कि आप बिना सेट टॉप बॉक्स के ही बिल्कुल फ्री में 200 से अधिक चैनलों को एक्सेस कर पाएंगे। दरअसल, टेलीविजन सेट में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कवायद से दर्शकों को दूरदर्शन के ‘फ्री डिश’ के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी है।

मुफ्त में देख सकेंगे 200 से अधिक चैनल

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘फ्री डिश’ पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है, जिससे करोड़ों दर्शकों को आकर्षित करने में मदद मिली है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैंने अपने विभाग में एक नई शुरुआत की है। यदि आपके टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर है, तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की जरूरत नहीं होगी। रिमोट के एक क्लिक पर 200 से अधिक चैनल तक पहुंच हो सकती है।" ‘बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर’ के साथ टेलीविजन सेट किसी उपयुक्त स्थान जैसे किसी भवन की छत या दीवार पर एक छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल की सुविधा तक पहुंच को सक्षम बनाएगा। वर्तमान में, टेलीविजन दर्शकों को अलग-अलग भुगतान आधारित और निशुल्क चैनल देखने के लिए एक सेट-टॉप बॉक्स खरीदना पड़ता है।

अभी फैसला होना बाकी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें