Get App

Business Idea: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस से अंधाधुंध कमाई, घर बैठे ऐसे करें शुरू

Business Idea Artificial Jewellery: आजकल की दुनिया फैशन की ओर तेजी से भाग रही है। महिलाओं की फैशन की दुनिया कुछ ज्यादा ही सिर चढ़कर बोलती है। सोने-चांदी के आभूषण हर कोई नहीं खरीद पाता है। ऐसे में आर्टिफिशियल यानी हैंड मेड गहनों की मांग बढ़ी है। सिर्फ 50,000 रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड May 21, 2024 पर 11:16 PM
Business Idea: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस से अंधाधुंध कमाई, घर बैठे ऐसे करें शुरू
Business Idea: मॉर्डन डिजाइन और स्टाइलिश आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड 85 फीसदी तक बढ़ी है।

अगर आप किसी बंपर कमाई वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी शुरुआत करते ही पहले दिन से कमाई शुरू हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के बिजनेस के बारे में। इसे आप कम पूंजी लगाकर करीब 50,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस प्रोडक्ट को बनाकर आप आसानी से अपने शहर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आसानी से बेच सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का मार्केट बहुत बड़ा है। आज के समय में हजारों लोग इस बिजनेस को अपना चुके हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बजट की चिंता करने की कोई खास जरूरत नहीं है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग में आई तेजी

महंगाई अधिक होने की वजह से सोने और चांदी के गहनें सभी महिलाएं नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में महिलाओ की जरूरतों और फैशन को ध्यान में रखते हुए बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड में तेजी आई है। एक रिसर्च के मुताबिक, मॉर्डन डिजाइन और स्टाइलिश आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग में 85 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। इसे आप घर बैठए आसानी से बना सकते हैं। युवा पीढ़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। इसकी वजह ये है कि यह कम खर्चीला, अधिक स्टाइलिश होता है। इसे किसी भी पोशाक के साथ पहना जा सकता है। भारत का आर्टिफिशियल या नकली आभूषण का कारोबार दुनिया में सबसे बड़ा है। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था में GDP का योगदान 5.9 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें