Get App

Business Idea: काले अमरूद की खेती से चमक जाएगी किस्मत, 30-35 साल तक करें अंधाधुंध कमाई

Business Idea: लाल, पीला और हरा अमरूद आपने देखा होगा। ऐसे ही काले अमरूद की भी खेती होती है। इस फल का वजन लगभग 100 ग्राम तक होता है। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है। यह औषधीय गुणों से भरा होता है। हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में इसकी खेती की जाती है। इससे मोटी कमाई कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 03, 2023 पर 8:29 AM
Business Idea: काले अमरूद की खेती से चमक जाएगी किस्मत, 30-35 साल तक करें अंधाधुंध कमाई
Business Idea: काले अमरूद दिखने में ज्यादा आकर्षक होते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

Business Idea: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। ऐसे में अगर आप खेती किसानी के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यहां किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। किसानों को भी महंगी, दुर्लभ और नकदी फसलों की खेती (Advanced Farming) के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसी ही दुर्लभ और मंहगी फसल में काला अमरूद (Black Guava Farming) की खेती शामिल है। पिछले कुछ सालों से काले अमरूद की खेती का चलन तेजी से बढ़ा है।

काले अमरूद में ढेर सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसमें जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये बुढापे के लक्षणों को रोकने में मददगार है। इस काम के लिए काले अमरूद में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद है।

काले अमरूद की खेती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काले अमरूद की किस्म बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बनाई है। जिसके बाद देशभर के ज्यादातर किसानों ने इसकी बागवानी शुरू कर दी है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कोलर क्षेत्र में काले अमरूद की खेती शुरू हुई है। यहां उत्तर प्रदेश की सहारनपुर (Saharanpur, Uttar Pradesh) नर्सरी से पौधों को खरीदकर रोपाई का काम किया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह इसकी खेती की जा रही है। किसान कम लागत में इसकी खेती (Black Guava Cultivation) करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें