Get App

Business Idea: इस पौधे को लगाने से किस्मत के ताले खुल जाएंगे, फौरन हो जाएंगे मालामाल

Business Idea: बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) एक ऐसा पौधा है। जिसे आजकल लोग गुडलक मानते हैं। इस पौधे के जरिए मोटी कमाई भी कर सकते हैं। इस पौधे की खेती करने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाती है। घर पर बोन्साई रखने से वातावरण ठंडा रहता है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: इस पौधे को लगाने से किस्मत के ताले खुल जाएंगे, फौरन हो जाएंगे मालामाल
Business Idea: Bonsai Plant का इस्तेमाल सजावट, ज्योतिष, वास्तुकला के लिए किया जा सकता है।

बिजनेस करने के बारे में हर कोई सोचता है लेकिन कई बार बहुत से लोग किसी कारण से पीछे हट जाते हैं। यहां आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। आजकल औषधीय पौधों की डिमांड काफी बढ़ गई है। कई लोगों ने इन्हें पैसा कमाने का अच्छा जरिया बना रखा है। इस कैटेगरी में बोन्साई प्लांट (Bonsai Plant) का पौधा शामिल हैं। इसे लोग गुडलक भी मानते हैं। ऐसे में आप बोन्साई प्लांट (Bonsai plant) को उगाने और बेचने का काम शुरू कर सकते हैं।

बोन्साई प्लांट का इस्तेमाल सजावट के अलावा ज्योतिष (astrology) और वास्तुकला (architecture) के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बोन्साई प्लांट की खेती करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) भी आर्थिक मदद (financial assistance) मुहैया कराती है।

दो तरीकों से कर सकते हैं बिजनेस

पहला तरीके में आप बहुत ही कम पैसे लगाकर अपने घर पर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। क्योंकि बोन्साई प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है। इसके अलावा आप नर्सरी से तैयार प्लांट लाकर उन्हें 30 से 50 फीसदी अधिक कीमत पर भी बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस को 20,000 रुपये में भी शुरू कर सकते हैं। फिलहाल शुरुआत में आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे या बड़े लेवल पर शुरु करें। इसके बाद प्रॉफिट और सेल बढ़ने पर बिजनेस को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें