Get App

Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: अगर इस समय किसी बेहतरीन बिजनेस आइडिया की खोज गूगल पर कर रहे हैं तो लेमन फार्मिंग (Lemon farming) चुन सकते हैं। वैसे भी नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इससे आर्थिक सेहत भी दुरुस्त रहेगी। नींबू का एक पौधों को एक बार लगाने के बाद 10 साल तक पैदावार मिलती रहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
Business Idea: नींबू का पेड़ 3 साल में बड़ा हो जाता है। इसके पौधों से पूरे साल पैदावार होती रहती है।

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आइडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है। आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ जा रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है। इन दिनों नींबू की खेती (Lemon farming) का चलन तेजी से बढ़ा है।

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें ढेर सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं। इसके अलावा इसकी खेती भी आसानी से की जा सकती है। आज हम आपको नींबू की खेती के बारे में बता रहे हैं। नींबू के पौधे के लिए बलुई, दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है। इसके अलावा लाल लेटराईट मिट्टी में भी नीबू उगाया जा सकता है। नीबू की खेती अम्लीय या क्षारीय मिट्टी में भी की जा सकती है। इसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है।

देश के कई राज्यों में होता है नींबू का उत्पादन

नींबू का एक पौधों को एक बार लगाने के बाद 10 साल तक पैदावार मिलती रहती है। नींबू का एक पौधा लगभग 3 साल बाद अच्छी तरह बड़ा हो जाता है। इसके पौधों से पूरा साल पैदावार होती रहती है। भारत दुनिया का सबसे अधिक नींबू उत्पादन वाला देश है। भारत में इसकी खेती तमिलनाडू, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, असम, आंध्रप्रेदश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में की जाती है। हालांकि, पूरे भारत में इसकी खेती की जाती है। किसान अलग-अलग राज्यों में नींबू की अलग-अलग किस्मों की खेती करते है। देश में कई किसान नींबू की खेती कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं। नीबू के पौधे को सर्दी और पाला से बचाने की जरूरत होती है। 4 से 9 पीएच मान वाली मृदा में नीबू की खेती की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें