Business Idea: बदलती लाइफस्टाइल और सरपट चाल से भाग रही जिंदगी में लोगों को खाना खाने का समय भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोग झटपट कुछ न कुछ नाश्ता करके भागने के फिराक में रहते हैं। ऐसे ही आज हम आपको कुछ ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं जो पलक झपकते ही बिक जाएगा और झटपट बन भी जाता है। इस बिजनेस का नाम ब्रेड बिजनेस (Bread Business) है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है। जानिए इस बिजनेस की कैसे करें शुरुआत
ब्रेड बनाने के लिए आपको फैक्ट्री लगानी होगी। इसके लिए आपको जमीन, बिल्डिंग, मशीन, बिजली-पानी की सुविधा और कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसके अलावा आपके पास में एक अच्छा बिजनेस प्लान भी होना चाहिए।
अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करते हैं तो कम पैसे लगाने की जरूरत पड़ेगी। वहीं अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा पैसों की जरूरत होगी। छोटे लेवल पर इसमें करीब 5 लाख रुपये तक लगाना होगा। इसके अलावा 1000 वर्गफीट जगह होनी चाहिए। जिसमें आप फैक्ट्री लगा सकते हैं।
ब्रेड एक खाद्य उत्पाद है। लिहाजा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। आपको FSSAI से खाद्य Business संचालन लाइसेंस के लिए भी अप्लाई करना होगा।
अगर इस बिजनेस में प्रॉफिट की बात की जाए तो आज के समय में ब्रेड के एक सामान्य पैकेट की कीमत 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है। वहीं, इसके बनने में लागत काफी कम आती है। मतलब अगर आप बड़े लेवल एक साथ ज्यादा प्रोडक्शन करते हैं तो लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं।
बता दें कि ब्रेड का इस्तेमाल हर घर में नाश्ते में किया जाता है। इसके अलावा कई तरह की डिश बनाने में भी इसका इस्तमाल होता है। लिहाजा इस बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं। इसके साथ ही बच्चों में भी इसकी डिमांड रहती है।