Get App

Business Idea: हींग की खेती से बदल जाएगी किस्मत, होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: भारत में हींग की खेती साल 2020 में शुरू हुई है। लिहाजा इसकी पैदावार बेहद कम है, लेकिन डिमांड बहुत ज्यादा है। हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कुछ देशों में दवाई के रूप में इस्तेमाल करते हैं। भारत में भी अब हींग की खेती होने लगी है। दुनिया की 40 फीसदी हींग भारत में इस्तेमाल की जाती है

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 6:50 AM
Business Idea: हींग की खेती से बदल जाएगी किस्मत, होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
Business Idea: बाजार में हींग की कीमत करीब 40000 रुपये प्रति किलो है। हींग के खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं। जिसकी भारत में भारी डिमांड है, लेकिन इसका उत्पादन कम है। मांग को पूरा करने के लिए भारत दूसरे देशों से आयात करता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसके बिना भारत की रसोई (किचन) अधूरा माना जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं हींग की। हींग की खेती भारत में नहीं होती थी, लेकिन अब देश में हींग की खेती शुरू हो गई और इसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश से हुई है। अगर आप भी आज के इस अर्थयुग में बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो हींग की खेती के जरिए लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

हींग की कीमत इस पर भी निर्भर करती है कि इसे कैसे पैदा किया जा रहा है। भारत में शुद्ध हींग की कीमत अभी करीब 35,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति किलो है। इसलिए वैज्ञानिकों को लगता है कि हींग की खेती से किसानों को जोरदार फायदा होगा।

भारत में हींग की खपत

हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कुछ देशों में इसे दवा के रूप में इस्तेमाल होता है। सिर्फ भारत एक ऐसा देश है जहां पर आज भी यह एक मसाले के तौर पर इस्‍तेमाल हो रहा है। दुनिया की 40 फीसदी हींग भारत में प्रयोग की जाती है और किचन में हींग न हो ऐसा असंभव है। हींग के इस्तेमाल से खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। जानकारी के मुताबिक हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल बहुत सारे प्रोडक्ट्स में सुगंध देने के लिए और खाने-पीने के लिए किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें