Get App

Business Idea: इन पत्तों का बिजनेस है नोट गिनने की मशीन, घर बैठे ऐसे करें शुरू

Business Idea: केले, साखू और पान के पत्ते से बंपर कमाई की जा सकती है। केले के पत्ते से प्लेटें बनाई जाती हैं। दक्षिण भारत में आज भी लोग इन प्लेट्स में खाना खाते हैं। इनके पत्तों की मांग हमेशा बनी रहती है। केले के पेड़ के तने का इस्तेमाल जैविक खाद बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसी तरह पान पत्तों की भी डिमांड हमेशा रहती है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: इन पत्तों का बिजनेस है नोट गिनने की मशीन, घर बैठे ऐसे करें शुरू
Business Idea: केला, पान और साखू के पत्तों से तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

भारत में कई तरह के पत्तों का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। जैसे केले के पत्ते, साखू के पत्ते, पान के पत्ते। देश के कई हिस्सों में यह रोजगार का भी एक बहुत बड़ा साधन है। इन पत्तों की अलग-अलग जगहों पर जरूरत पड़ती है। इनमें 2 सबसे प्रमुख पत्ते हैं केले का और पान का पत्ता। इन पत्तों की मांग हमेशा हर सीजन में हर जगह बनी रहती है। पत्तों के कारोबार से अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर केले के बारे में बात करें तो अभी तक भारत में सिर्फ केले के फलों का इस्तेमाल होता था।

दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में केले के पत्तों में खाना भी परोसा जाता है। इसके अलावा पान के पत्तों की उत्तर और पूर्वी भारत में अच्छी मांग में रहती है। वहीं साखू के पत्ते का इस्तेमाल पहाड़ी इलाकों में केले के पत्ते की तरह किया जाता है। आइये आपको बतातें इन पत्तों का बिजनेस कैसे शुरू करें?

केले का पत्ता

केले का पत्तों का पूजा में भी इस्तेमाल होता है। इसके जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं। केले के पत्तों से प्लेट्स बनाई जाती है। दक्षिण भारत में तो लोग इसमें खाना भी खाते हैं। ऐसे में इसकी मांग में इजाफा बना रहता है। इसलिए वहां, इसकी मांग नहीं घटती है। आप केले के पत्ते को दक्षिण भारत में बेचकर बंपर कमाई कर सकते हैं। इससे एक वर्ग को रोजगार भी मिला हुआ है। यहां एक फायदा यह भी है कि पत्ते की खेती में आपकी कोई लागत नहीं है। लागत का पैसा केले की बिक्री से निकल आएगा। इसलिए यहां आपको डबल मुनाफा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें