बाजार में आमतौर पर शिमला मिर्च का दाम दूसरी सब्जियों के मुकाबले अच्छा मिल जाता है। जिन किसानों ने यह बात समझी है वो आज अच्छा पैसा कमा रहे हैं. सामान्य सब्जियों की तरह इसकी खेती भी हर तरीके की जलवायु में हो जाती है। अच्छी फलत के साथ किसानों की बंपर कमाई होती है। शिमला मिर्च को बेल पेपर भी कहा जाता है। शिमला मिर्च में विटामिन-C और विटामिन – A भी पाया जाता है। इसके अलावा आयरन, पोटेशियम, ज़िंक, कैल्शियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैंष बाजार में शिमला मिर्च की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसमें रंगीन शिमला मिर्च की मांग सबसे ज्यादा है।