बिजनेस आइडिया: मौजूदा समय में नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस करना फायदे का सौदा माना जाता है। भारत जैसे देश में बेरोजगारी की समस्या धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। ऐसे में नौकरी खोजना भी आजकल के युवाओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भरा काम हो गया है। लिहाजा अगर आप किसी बेहतर बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो हम जरूर पूरी करेंगे। आप घर बैठे फ्लोर मिल यानी आटा चक्की (Atta Chakki or flour mill) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के जरिए रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं।