Get App

Business Idea: सुपारी के पेड़ से 70 साल तक लाखों रुपये कमाएं, जानिए कैसे करें यह सुपरहिट बिजनेस

Business Idea: सुपारी का पेड़ नारियल के पेड़ की तरह होता है। पेड़ की ऊंचाई 50 से 70 फीट लंबी होती है। नर्सरी से निकालकर खेत में लगाने के बाद करीब 7 से 8 साल में सुपारी का पौधा पर्याप्त फल देने लगता है। सुपारी में कई तरह के गुण पाए जाते हैं। लिहाजा इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा होती है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 13, 2024 पर 7:02 AM
Business Idea: सुपारी के पेड़ से 70 साल तक लाखों रुपये कमाएं, जानिए कैसे करें यह सुपरहिट बिजनेस
Business Idea: सुपारी के पेड़ से घर बैठे कई दशकों तक मोटी कमाई की जा सकती है।

Business Idea: अगर आप लीक से हटकर कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें कॉम्पटिशन बेहद कम है। हम बात कर रहे हैं सुपारी की खेती के बारे में। पूरी दुनिया में सुपारी का उत्पादन भारत में होता है। आंकड़ों के मुताबकि, दुनिया का 50 फीसदी सुपारी उत्पादन भारत में होता है। इसका इस्तेमाल पान गुटखा से लेकर धार्मिक कामों में इस्तेमाल होता है। सुपारी की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है। हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसके लिए बेहतर माना जाता है।

इसके पेड़ नारियल की तरह 50-60 फीट लंबे होते हैं। 7-8 साल में इसमें फल लगना शुरू हो जाते हैं। एक बार में आपने इसकी खेती शुरू कर दी तो कई दशकों तक मोटी कमाई करते रहेंगे। सुपारी का पौधा जिस खेत में लगा हो उसमें पानी निकासी की पूरी व्यवस्था हो। हो सकता है कि कहीं-कहीं जलभराव होना संभव है।

कैसे करें सुपारी की खेती?

सुपारी के पौधों की खेती बीज से पौधों को तैयार करने यानी नर्सरी तकनीकी से करते हैं। इसके लिए सबसे पहले बीजों को क्यारियों में तैयार किया जाता है। जब ये बीज पौधों के रूप में तैयार हो जाएं तो इनकी खेतों में रोपाई की जाती है। जहां भी इनकी पौधों की रोपाई करें वहां पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए। ताकि पौधों के पास पानी टिकने न पाए। पानी के बेहतर बहाव के लिए छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है। सुपारी की खेती जुलाई में लगाना बेहतर होता है। खाद के लिए आप गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें