Get App

Business Idea: शुरू करें नए जमाने का नया बिजनेस, 10 का प्रोडक्ट 100 रुपए में बिकेगा, होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हर कोई मोबाइल खरीदते ही सबसे पहले उसकी हिफाजत के लिए कवर और टेम्पर्ड ग्लास लगवाना पसंद करता है। टेम्पर्ड ग्लास अहम एक्सेसरीज में से एक है। इसे बनाने में लागत बहुत कम आती है। लेकिन ऊंचे दाम में बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 8:23 AM
Business Idea: शुरू करें नए जमाने का नया बिजनेस, 10 का प्रोडक्ट 100 रुपए में बिकेगा, होगी अंधाधुंध कमाई
Business Idea: टेम्पर्ड ग्लास की लागत करीब 10-15 रुपये आती है। इसे 100 रुपये से ऊपर बेचा जाता है

Business Idea: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक बंपर कमाई वाला बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कम होने का नाम नहीं ले रही है। आप मोबाइल के टेम्पर्ड ग्लास बनाने का (Tempered Glass Manufacturing) बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हर कोई मोबाइल खरीदते ही सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास लगवाते हैं। थोड़ा भी स्क्रीन में स्क्रैच आया कि सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास की जरूरत पड़ती है। वहीं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोन खरीदते वक्त टेंपर्ड ग्लास नहीं देती है। इसकी खरीदारी अलग से करनी पड़ती है।

टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको Anti Sock Screen Protector Film और एक Automatic Tempered Glass Making Machine खरीदना होगा। जिसमे सॉफ्टवेयर लगा होता है और एप्लीकेशन के माध्यम से काम करता है और फिर टेम्पर्ड ग्लास को पैक करके बेचने के लिए आपको पैकिंग मटेरियल भी खरीदना होगा।t

घर पर कैसे बनाएं टेम्पर्ड ग्लास

एडवांस टेम्पर्ड ग्लास मेकिंग मशीन की मदद से टेम्पर्ड ग्लास बनाना बहुत ही आसान है। इसमें सॉफ्टवेयर लगे होते हैं। एप्लीकेशन के जरिए कंट्रोल होता है। इस मशीन से टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए आपको सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास शीट को इस मशीन में फिट कर देना है। मशीन को ऑन करके अपने मोबाइल और लैपटॉप में कनेक्ट करना है। इस मशीन की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है फिर आप जिस भी टाइप की टेम्पर्ड ग्लास बनाना चाहते हैं। ऐप में उस प्रकार का डिजाइन बना देना है। जिससे ऑटोमैटिक टेम्पर्ड ग्लास बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आपको निकाल लेना है और फिर इसे पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें