Business Idea: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक बंपर कमाई वाला बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कम होने का नाम नहीं ले रही है। आप मोबाइल के टेम्पर्ड ग्लास बनाने का (Tempered Glass Manufacturing) बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हर कोई मोबाइल खरीदते ही सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास लगवाते हैं। थोड़ा भी स्क्रीन में स्क्रैच आया कि सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास की जरूरत पड़ती है। वहीं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोन खरीदते वक्त टेंपर्ड ग्लास नहीं देती है। इसकी खरीदारी अलग से करनी पड़ती है।