Cheque: चेक का इस्तेमाल कभी न कभी तो लगभग सभी ने किया ही होगा। जब भी चेक से पेमेंट किया जाता है तो इसमें पैसे पाने वाले का नाम, बैंक डिटेल्स के साथ कितना अमाउंट ट्रांसफर करना है। ये सारी जानकारी मुहैया कराई जाती है। इसके बाद हस्ताक्षर किए जाते हैं। आपने चेक में भी IFSC और MICR लिखा हुआ जरूर देखा होगा। बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि आखिर चेक में ये सब क्यों लिखा होता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IFSC का फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (indian financial system code) है। यह एक 11 कैरेक्टर का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है।