Diwali 2023: होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर जैसी सेडान कार खरीदने का बढ़िया मौका, मिल रहा है 90 हजार तक का डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन के दौरान होंडा सिटी, मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों पर काफी शानदार ऑफर मिल रहा है। इन कारों पर लगभग 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। ऐसे में आइये इनकी डिटेल्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान इस वक्त नई चमचमाती हुई कार खरीदने का है तो आपके लिए काफी शानदार मौका है।

दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान इस वक्त नई चमचमाती हुई कार खरीदने का है तो आपके लिए काफी शानदार मौका है। दरअसल इस फेस्टिव सीजन में कई सारी कारों पर बेहद ही अच्छे ऑफर भी चल रहे हैं। जिस वजह से यह वक्त आपके लिए खार खरीदने के लिए काफी अच्छा भी साबित हो सकता है। कई सारी कार कंपनियां अपनी सेडान कारों पर काफी अच्छे ऑफर्स भी लेकर आई हैं।

सेडान कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन के दौरान होंडा सिटी, मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों पर काफी शानदार ऑफर मिल रहा है। इन कारों पर लगभग 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। ऐसे में आइये इनकी डिटेल्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं।


मारुति सुजुकी डिजायर

यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और फेमस सेडान कारों में शामिल है। इस फेस्टिवल सीजन के दौरान मारुति अपनी इस कार पर एरेना शोरूम के जरिए 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

होंडा अमेज

होंडा की अमेज (Honda Amaze) भी भारत की सबसे ज्यादा फेमस सेडान कारों में से एक है। यह कार अपने शानदार एंटीरियर और राइड एक्सपीरियंस के लिए पॉपुलर है। इस कार को मैनुअल और CVT गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है। इस कार पर ग्राहकों को 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

हुंडई वरना

हुंडई की वरना (Hyundai Verna) का नाम सबसे स्टाइलिश सेडान कारों में शुमार होता है। इस कार में ग्राहकों को ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी मिलता है। फेस्टिव सीजन में इस सेडान कार पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

SBI और PNB समेत कई बैंकों ने दिवाली पर दी अपने कर्मचारियों को खुशखबरी, मिठाई और ड्राई फ्रूट के साथ दिए जाएंगे इतने हजार रुपये | Moneycontrol Hindi

होंडा सिटी

सेडान कारों की लिस्ट होंडा सिटी (Honda City) के जिक्र बिना अधूरी सी है। यह होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है। इस फेस्टिव सीजन के दौरान होंडा सिटी पर ग्राहकों को 90,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर हो रहा है।

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा स्लाविया पर भी ग्राहकों को काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इस शानदार सेडान कार पर फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को 75,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

वोक्सवैगन विर्टस

वोक्सवैगन विर्टस अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में स्कोडा स्लाविया के समान है। इस सिडान कार पर फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 07, 2023 7:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।