Fact Check: आमतौर पर करेंसी नोटों को लेकर बाजार में कोई न कोई खबर या अफवाह उड़ती रहती है। अक्सर नोटों के अलग-अलग फीचर्स को लेकर हवा उड़ा दी जाती है कि अगर किसी नोट में ऐसा कुछ निशान दिख रहा है, तो वो नकली है। ऐसे ही आज कल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वो नोट नकली है। जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी के तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस तरह के नोट न लें। जिसमें हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के नजदीक बनी है।