Get App

Fact Check: 500 रुपये के नोट पर बनी हरी पट्टी असली है या नकली, PIB ने दिया यह जवाब

Fact Check: कहा जा रहा है कि 500 का एक नोट जिसमें आगे की तरफ हरी पट्टी रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के ज्यादा पास न दिखाई देकर गांधी जी की तस्वीर के ज्यादा करीब दिखाई दे, तो वो नोट नकली है। इसपर PIB ने एक ट्वीट के जरिए हकीकत बताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 9:17 AM
Fact Check: 500 रुपये के नोट पर बनी हरी पट्टी असली है या नकली, PIB ने दिया यह जवाब
इन दिनों मार्केट में चल रहे 500 रुपये के नोटों में कुछ मामूली अंतर को देखते हुए असली या नकली पर बहस छिड़ गई है

Fact Check: आमतौर पर करेंसी नोटों को लेकर बाजार में कोई न कोई खबर या अफवाह उड़ती रहती है। अक्सर नोटों के अलग-अलग फीचर्स को लेकर हवा उड़ा दी जाती है कि अगर किसी नोट में ऐसा कुछ निशान दिख रहा है, तो वो नकली है। ऐसे ही आज कल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वो नोट नकली है। जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी के तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस तरह के नोट न लें। जिसमें हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के नजदीक बनी है।

वायरल हो रहे इस मैसेज से लोग भ्रम की स्थिति में हो गए हैं। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसे नोट स्वीकार करें या नहीं। लेकिन अब इस मैसेज को लेकर PIB ने फैक्टचेक किया है। आइये जानते हैं PIB की रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

PIB ने किया फैक्ट चेक

दरअसल, मार्केट में इन दिनों 500 रुपये के दो तरह के नोट चल रहे हैं। इन नोटों में मामूली अंतर है। इनमें एक हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास से होकर गुजरती है। वहीं दूसरे नोट में हरी पट्टी गांधी की तस्वीर के पास से होकर गुजरती है। इनमें से एक नोट को नकली बतया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज पर PIB ने फैक्ट चेक किया। PIB का कहना है कि वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। मार्केट में चल रहे दोनों नोट पूरी तरह से मान्य हैं। वहीं केंद्रीय बैंक का भी कहना है कि दोनों नोट सही है। इनमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें