होली का त्योहार बेहद नजदीक आ गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सूबे की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला लाभार्थी इस योजना का फायदा मिल सके। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। ऐसे में अब ये लाभार्थी फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा उठा सकती हैं।