Get App

Free LPG Cylinder: योगी सरकार ने होली पर दिया तोहफा, फ्री में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने का ऐलान

Free Gas Cylinder: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य में योगी सरकार ने होली से पहले 1.86 करोड़ लोगों को खास तोहफा देने की तैयारी कर दी है। सीएम योगी पात्र परिवारों को लखनऊ में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे। होली के त्योहार पर योगी सरकार ने उज्जवला योजना की लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 12:20 PM
Free LPG Cylinder: योगी सरकार ने होली पर दिया तोहफा, फ्री में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने का ऐलान
Free LPG Cylinder: होली और दिवाली पर भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में फ्री में गैस सिलेंडर का वादा किया था।

होली का त्योहार बेहद नजदीक आ गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सूबे की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला लाभार्थी इस योजना का फायदा मिल सके। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। ऐसे में अब ये लाभार्थी फ्री में गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा उठा सकती हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।

करोड़ों परिवार को मिलेगा फायदा

योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1,890 करोड़ की धनराशि से यूपी क 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी जाएगी। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्रों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। इसी के तहत होली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें