Get App

गलती से भेज दिया Email, कैसे करें डिलीट? ये है बेहद आसान तरीका

Gmail Tips and Tricks: प्रोफेशनल लाइफ में जीमेल का भी इस्तेमाल किया जाता है। छोटी सी चीज के लिए भी कॉर्पोरेट में मेल करना पड़ता है। लेकिन कई बार होता है कि हम गलती से मेल सेंड कर देते हैं और बाद में उसे अनसेंड करने का भी ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन हम कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 5:17 PM
गलती से भेज दिया Email, कैसे करें डिलीट? ये है बेहद आसान तरीका
Gmail Tips and Tricks: ईमेल को रिकॉल करने के लिए Undo पर क्लिक करना होगा। इससे मेल अनसेंड हो जाएगा।

गूगल (Google) की ईमेल (Email) सर्विस आजकल सबसे ज्यादा अहम हो गई है। हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। यहां से प्रोफेशनल और निजी तौर पर कई तरह के मेल भेजे जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको ईमेल किसी और को भेजना होता है और आप गलती से भेज किसी और को देते हैं। ऐसे में हम यही चाहते हैं कि इस मेल को जल्द से जल्द डिलीट हो जाए। ताकि सामने वाले के इनबॉक्स में नहीं पहुंच पाए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। अब अगर भेजे गए मेल को अनसेंड करना चाहते हैं तो इसे कर सकते हैं। यह बेहद आसान है।

जीमेल में भेजे गए मेल को अनसेंड करने के लिए एक फीचर मुहैया कराया गया है। इसके इस्तेमाल से आपकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा और भेजे गए मेल का टेंशन खत्म हो जाएगा। इसके लिए आपको जीमेल की अपनी सेटिंग में कुछ बदलाव करना पड़ेगा।

Gmail में अनसेंड फीचर कैसे ऑन करें?

1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जीमेल वेबसाइट खोलें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें