UP Cabinet Decision News: उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है। अब लोग अपने मकान में रहने के साथ ही उसमें दुकान भी चला सकेंगे। यानी अब एक ही प्लॉट पर घर और व्यावसायिक इस्तेमाल की इजाजत होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। पहले इसके लिए अलग से इजाजत लेनी पड़ती थी। अब 100 वर्ग मीटर तक के आवासीय एवं 30 वर्ग मीटर तक के कमर्शियल प्लॉट पर निर्माण करवाने के लिए विकास प्राधिकरणों से नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी।