सरकार ने CNG और रसोई के लिए PNG के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत में 2 साल में पहली बार कटौती की है। यह बेंचमार्क दरों में गिरावट को दर्शाता है। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल (PPAC) के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, नीलामी के बिना सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC को एलोकेट लीगेसी फील्ड्स या पुराने क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) कर दी गई है।