Get App

गाड़ी चलाना और खाना पकाना हो सकता है सस्ता, सरकार ने 2 साल बाद घटाई नेचुरल गैस की कीमत

Natural Gas Price: अप्रैल 2023 के फैसले के बाद, APM गैस की कीमतों को मंथली बेसिस पर रिवाइज किया जाता है। अप्रैल 2023 से पहले एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत 4 गैस ट्रेडिंग हब पर औसत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बेंचमार्क के आधार पर छमाही आधार पर तय की जाती थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 3:31 PM
गाड़ी चलाना और खाना पकाना हो सकता है सस्ता, सरकार ने 2 साल बाद घटाई नेचुरल गैस की कीमत
अप्रैल, 2023 में सरकार की ओर से इस तरह की गैस की कीमत के लिए एक नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से यह पहली कटौती है।

सरकार ने CNG और रसोई के लिए PNG के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत में 2 साल में पहली बार कटौती की है। यह बेंचमार्क दरों में गिरावट को दर्शाता है। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल (PPAC) के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, नीलामी के बिना सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC को एलोकेट लीगेसी फील्ड्स या पुराने क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) कर दी गई है।

अप्रैल, 2023 में सरकार की ओर से इस तरह की गैस की कीमत के लिए एक नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से यह पहली कटौती है। इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अदाणी-टोटल गैस लिमिटेड जैसे शहरी गैस रिटेलर्स को मदद मिलेगी। ये उत्पादन लागत में बढ़ोतरी से दबाव में थे।

APM गैस वह गैस है, जो सरकारी ऑयल कंपनियों कंपनियों ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा उन क्षेत्रों से उत्पादित की जाती है ,जो उन्हें नॉमिनेशन के बेसिस पर दिए गए थे। यह गैस वह इनपुट है, जिसका इस्तेमाल घरेलू रसोई में पाइप के माध्यम से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस यानि कि PNG बनाने, ऑटोमोबाइल के लिए CNG बनाने, फर्टिलाइजर्स बनाने और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है।

क्या है नया फॉर्मूला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें