होली के रंगों पर भी इस बार महंगाई का साया है। बाजार में कई नए प्रोडक्ट तो उतरे हैं लेकिन दाम पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी तक ज्यादा हैं। बाजार में हर्बल रंगो के साथ साथ बाजार में पिचकारियों की नई रेंज लग गई है। इस बार मोटू पतलू, बार्बी डॉल, डोरेमॉन, हल्क, फिश, अंब्रेला, टैंक और स्कूल बैग जैसी पिचकारी डिमांड में हैं।