देश भर में नौतपा के दिन चल रहे हैं। यह वो समय होता है, जब आसमान से आग के गोले बरसते हैं। ऐसे में भीषण ठंडी से राहत पाने के लिए लोग एसी या कूलर की सहायता लेते हैं। अगर आपके पास कूलर है और ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो फिर इसकी घास चेक कर सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में एक कंफ्यूजन हमेशा रहती है कि कूलर में हनीकॉम्ब (Honeycomb) पैड का इस्तेमाल किया जाए या फिर सिंपल घास बेहतर होगी। किस घास से ज्यादा कूलिंग मिलेगी और गर्मी से छुटकारा मिलेगा। आपके मन में भी अगर इसे लेकर कोई कंफ्यूजन है तो आज हम दूर कर देते हैं।
