Get App

Honeycomb vs Grass: झुलसा देने वाली गर्मी में कूलर के लिए कौन सी घास है बेहतर, हनीकॉम्‍ब पैड या सिंपल घास

Best Cooling Pad For Air Cooler: कूलर की हवा को ठंडा करने का काम उसमें लगे कूलिंग पैड का होता है। ऐसे में अगर इसका चयन सही से न किया जाए तो कूलर से निकलने वाली हवा गर्म होती है। ऐसे में कूलर हीटवेव की तरफ काम करने लगेगा। लिहाजा कूलर के लिए कौन सी घास बेहतर होगी, यह जानना बेहद जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 3:58 PM
Honeycomb vs Grass: झुलसा देने वाली गर्मी में कूलर के लिए कौन सी घास है बेहतर, हनीकॉम्‍ब पैड या सिंपल घास
Honeycomb vs Grass: हनीकॉम्‍ब सेलूलोज का बना होता है और इसमें ज्‍यादा पानी सोखने की क्षमता होती है।

देश भर में नौतपा के दिन चल रहे हैं। यह वो समय होता है, जब आसमान से आग के गोले बरसते हैं। ऐसे में भीषण ठंडी से राहत पाने के लिए लोग एसी या कूलर की सहायता लेते हैं। अगर आपके पास कूलर है और ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो फिर इसकी घास चेक कर सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में एक कंफ्यूजन हमेशा रहती है कि कूलर में हनीकॉम्‍ब (Honeycomb) पैड का इस्‍तेमाल किया जाए या फिर सिंपल घास बेहतर होगी। किस घास से ज्‍यादा कूलिंग मिलेगी और गर्मी से छुटकारा मिलेगा। आपके मन में भी अगर इसे लेकर कोई कंफ्यूजन है तो आज हम दूर कर देते हैं।

बाजार में हनीकॉम्ब नाम से एक नया कूलिंग पैड आया है। इसको लेकर दावा भी किया गया है कि यह घास से ज्यादा कूलर की हवा को ठंडा करता है। अब आपका खस के कूलिंग पैड का एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर है या इस नए कूलिंग पेड पर किया गया दावा यह आप ही बता सकते हैं। सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर कूलर में घास क्यों लगाई जाती है?

कूलर के लिए घास क्यों है जरूरी

दरअसल, कूलर में लगने वाली घास कोई आम घास नहीं होती है। यह लकड़ी के पतले-पतले छिलके होते हैं। इनसे बने पैड काफी घने और मुलायम होते हैं। यह घास जल्‍दी पानी सोखती है और इसके छेद भी काफी महीन होते हैं। जिससे बाहर से आने वाली हवा वापस नहीं जा पाती है। इसमें पानी का फ्लो अच्‍छी तरह से होता है तो कूलिंग भी जल्‍दी करता है। कूलर जब चलता है तो उसके पंप के जरिए पानी घास में पहुंचता है। कूलर का पंखा बाहरी हवा को खींचता है। फिर यह पंप पानी के जरिए इस गर्म हवा को ठंड हवा में बनाकर कमरे में फेंकता है। जिससे कमरे में ठंडक महसूस होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें