Get App

कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी और ने तो नहीं ले रखा है लोन? ऐसे चेक कीजिए

PAN Card Misuse Check: आपका PAN सीधे आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है, और इसके जरिए लिया गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा और आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 5:19 PM
कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी और ने तो नहीं ले रखा है लोन? ऐसे चेक कीजिए
अपने PAN कार्ड नंबर को कभी भी अनजान साइटों, ऐप्स या व्हाट्सएप पर शेयर न करें

Loan on PAN Card: आजकल लोन ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किसी और की आईडी से सिम लेने की बातें तो आपने सुनी होगी पर क्या कभी ये सुना है कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने पैसे भजा लिए हो? ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और ने आपके नाम पर लोन तो नहीं ले लिया है। दरअसल आपका PAN सीधे आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है, और इसके जरिए लिया गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग और भविष्य में लोन लेने की आपकी क्षमता पर सीधा असर डालेगा।

आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके PAN कार्ड का यूज किसी और तो नहीं किया है? और अगर ऐसा है तो आपको क्या करना चाहिए।

1. रेगुलर चेक करें क्रेडिट रिपोर्ट

यह जानने का सबसे आसान तरीका कि आपके PAN पर कोई लोन लिया गया है या नहीं, अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना है। CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड रखते है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना PAN और मोबाइल नंबर प्रमाणित करके फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट का अनुरोध कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में किसी भी अनजान अकाउंट या लोन रिकॉर्ड को चेक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें