Loan on PAN Card: आजकल लोन ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किसी और की आईडी से सिम लेने की बातें तो आपने सुनी होगी पर क्या कभी ये सुना है कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने पैसे भजा लिए हो? ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और ने आपके नाम पर लोन तो नहीं ले लिया है। दरअसल आपका PAN सीधे आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है, और इसके जरिए लिया गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग और भविष्य में लोन लेने की आपकी क्षमता पर सीधा असर डालेगा।