JioBharat Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने Jio Bharat 4G फोन की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा की है। जियो भारत सीरीज के Jio Bharat K1 Karbonn और Jio Bharat V2 मॉडल्स को अब 999 रुपये की जगह 30% कम कीमत पर, सिर्फ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसे दिवाली ऑफर के रूप में प्रचारित कर रही है और इसे सीमित समय के लिए उपलब्ध किया गया है।