Get App

Jio Diwali Dhamaka: अब बस ₹699 में मिलेगा रिलायंस का जियो भारत 4G फोन, 123 रुपये में चलेगा पूरे महीने चलेगा

JioBharat Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने Jio Bharat 4G फोन की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा की है। जियो भारत सीरीज के Jio Bharat K1 Karbonn और Jio Bharat V2 मॉडल्स को अब 999 रुपये की जगह 30% कम कीमत पर, सिर्फ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 11:28 PM
Jio Diwali Dhamaka: अब बस ₹699 में मिलेगा रिलायंस का जियो भारत 4G फोन, 123 रुपये में चलेगा पूरे महीने चलेगा
JioBharat Diwali Dhamaka: लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत जियोभारत फोन अब 699 रुपये की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है

JioBharat Diwali Dhamaka: रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने Jio Bharat 4G फोन की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा की है। जियो भारत सीरीज के Jio Bharat K1 Karbonn और Jio Bharat V2 मॉडल्स को अब 999 रुपये की जगह 30% कम कीमत पर, सिर्फ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसे दिवाली ऑफर के रूप में प्रचारित कर रही है और इसे सीमित समय के लिए उपलब्ध किया गया है।

इस ऑफर के साथ, जियो भारत 4G फोन के लिए एक स्पेशल मंथली रिचार्ज प्लान भी पेश किया गया है। मात्र 123 रुपये के रिचार्ज पर, यूजर्स को अब पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और साथ में 14GB डेटा मिलेगा। जियो का कहना है कि यह प्लान अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में 40% सस्ता है, क्योंकि बाकी नेटवर्क पर फीचर फोन के लिए 199 रुपये का मासिक रिचार्ज कराना पड़ता है, जो जियो के 123 रुपये के प्लान से 76 रुपये महंगा है।

जियो भारत 4G फोन की विशेषताएं

Jio Bharat 4G को खासतौर से 2G से 4G नेटवर्क पर शिफ्ट होने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स देखने, डिजिटल पेमेंट्स करने, और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसके अलावा, फोन में JioPay और JioChat जैसे प्रीलोडेड ऐप्स भी उपलब्ध हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें