Mango Man of India: कालीमउल्लाह खान सातवीं क्लास में फेल हो गए फिर स्कूल छोड़ दिया और पूरे दिन अपने आम के बाग में घूमते हुए बिताते थे। उनका घर उत्तर प्रदेश के मलीहाबाद में है। 84 साल के कालीमउल्लाह खान आज पद्म श्री से सम्मानित हैं। उन्हें 'इंडिया के मैंगो मैन' के रूप में जाना जाता हैं। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है और उनका आम का बाग एक 'लिविंग लैब' बन गया है। दरअसल उनका बाग एक ऐसे पेड़ का घर है जिस पर 350 से ज्यादा अलग-अलग किस्म के आम उगते है।