कर्नाटक में दूध की कीमतें बढ़ सकती है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने दूध की कीमत को 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है। अगर इस प्रस्ताव पर सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो नई कीमतें 7 मार्च से लागू हो सकती हैं। इससे चाय, कॉफी, दही और दूसरे डेयरी उत्पाद भी महंगे हो सकते हैं।